चांदन/कटोरिया. राष्ट्रीय आय सह मेधा परीक्षा 2024-25 का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया. इस परीक्षा में बांका जिला में कुल 75 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. इस 75 में चान्दन प्रखंड के कुल 22 बच्चे अव्वल हुए हैं. कन्या मध्य विद्यालय चान्दन एवं प्रोन्नत मध्य विद्यालय नावाडीह चान्दन (अनुसूचित जाति) से क्रमश: 6-6, आदर्श मध्य विद्यालय चान्दन एवं मध्य विद्यालय सुईया से क्रमश: 4-4 तथा प्रोन्नति मध्य विद्यालय गौरीपुर एवं प्रोन्नत मध्य विद्यालय बिरनियां से क्रमश: 1-1 बच्चे सफल हुए हैं. सभी सफल बच्चों को बिहार सरकार के द्वारा चार साल तक एक-एक हज़ार रूपये प्रोत्साहन स्वरूप राशि दी जाएगी. इस परीक्षाफल प प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चान्दन, सभी प्रतिनिधिगण, विद्यालय के प्रधानाध्यापकगण, शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राओं ने सफल बच्चों को बधाई दी है. मध्य विद्यालय सुईया के सफल बच्चों में अनन्या कुमारी पिता विष्णुदेव गुप्ता, निशा कुमारी पिता हरि यादव, अभिजित कुमार पिता अमितेश सिंह व कन्हैया पाण्डेय पिता मुन्नालाल पाण्डेय शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है