धोरैया. प्रखंड के काली जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनकी भागीदारी को नीति निर्माण तक पहुंचाना है. कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, साइकिल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, नल-जल योजना आदि पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार ने भाग लिया और योजनाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर आईसीएफ ऋण से उद्यम स्थापित करने की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला गया. साथ ही, महिलाओं ने गांव में सामूहिक विवाह भवन निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया. महिलाओं द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं ने सरकार से यह भी मांग किया कि विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को खेती से संबंधित विषय, विशेष रूप से जैविक (ऑर्गेनिक) खेती से जुड़े पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाए, ताकि बच्चे अपने माता-पिता को नई तकनीकों के बारे में समझा सकें और इससे गांव की कृषि उपज में सुधार हो सके. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक आनंद मुधुकर, क्षेत्रीय समन्वयक ज्योति कुमारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है