पंजवारा. थाना क्षेत्र की एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. परिजनों ने साजिश के तहत शादी की नीयत से युवती को अगवा करने का आरोप लगाते हुए पंजवारा थाने में लिखित शिकायत की है. परिजनों के अनुसार 21 वर्षीय युवती बीते सोमवार की शाम मंदिर में पूजा के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी. काफी तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला. परिजनों ने आशंका जतायी है कि पूर्व में जिस युवक से उसकी शादी तय हुई थी, जो किन्हीं कारणों से टूट गयी थी, उसने ही कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया है. शिकायत में आरोप लगाया है कि कटिहार जिले के एक गांव निवासी युवक एवं उसके अन्य रिश्तेदार ने साजिश के तहत युवती को अगवा कर लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है