जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरसार-भेलवा पंचायत के भोड़ीसीमर गांव निवासी नारायण यादव का पुत्र शोभन यादव 40 वर्ष रविवार को बाइक द्वारा मजदूरी करने देवघर गया था. लेकिन उसका शव देवघर अस्पताल में मिला. भोंड़ीसिमर गांव निवासी समाज सेवी सुरेश यादव ने बताया कि वह प्रत्येक दिन मोटरसाइकिल द्वारा देवघर मजदूरी करने जाता था. मकान निर्माण कार्य में कारपेंटर क कार्य करता था. रविवार को घर नहीं लौटने पर खोजबीन के क्रम में सोमवार को देवघर प्रशासन द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की. देवघर में पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया. परिजनों के अनुसार शरीर पर करंट से झुलसने जैसा दाग भी है. घटना कहां घटी या कैसे घटी, इसकी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है. मृतक के घर में एक 16 वर्ष पुत्र विकास कुमार, पत्नी कांति देवी, मां टुनिया देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है