भारी वाहनों पर नेशनल हाईवे पर लगा प्रतिबंध, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
बौंसी. सावन की अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक के लिए रविवार को भागलपुर- हंसड़ीहा नेशनल हाईवे पर डाक बमों के साथ-साथ कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं भागलपुर से जल लेकर स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भी कांवरियों की काफी तादाद देखी गयी. रविवार की पूरी रात कांवरियों की भीड़ चलती रही. भागलपुर के एसएम कॉलेज घाट और सीढ़ी घाट से जल लेकर कांवरिया की भीड़ जहां बाबा फौजदारी के दरबार में बासुकीनाथ जल चढ़ाने के लिए रवाना हुई. वहीं प्रखंड क्षेत्र के पिपलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, कैरी गांव स्थित महादेव कैरी शिवालय, मंदार पर्वत शिखर स्थित काशी विश्वनाथ, मधुसूदन मंदिर समीप निकेश्वर नाथ शिवालय सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भी कांवरिया पहुंचे. नेशनल हाईवे पर जगह-जगह समाजसेवियों और आम लोगों के द्वारा कांवरियों की सेवा की गयी. गुरूधाम पेट्रोल पंप समीप पंप संचालक के द्वारा सेवा शिविर लगाया गया है. जबकि इसके ठीक आगे लायंस क्लब और अद्वैत मिशन के पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा कांवरियों की पूरी रात सेवा की गयी. बौंसी बाजार में डाक बम सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा सेवा की गयी. जबकि बाजार के अंतिम छोर में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की बौंसी शाखा के द्वारा कांवरियों की सेवा के लिए शिविर लगाया गया है. यहां भी कांवरियों की सेवा की गई.इसके अलावा ड़हुआ, श्याम बाजार सहित विभिन्न जगहों में कांवरियों की सेवा के लिए समाजसेवियों के द्वारा रोशनी की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं की गयी थी. भलजोर स्थित शिव पार्वती धाम में भी पारस सोनी के नेतृत्व में कांवरियों की सेवा की गयी. सेवा शिविरों में डाक कांवरियों के साथ-साथ सामान्य कांवरियों को नि:शुल्क पेयजल, शरबत, नींबू पानी, चाय मिठाई, फल, दवाइयां के अलावे अन्य जरूरी व्यवस्था की गयी थी.सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
कांवरियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर बौंसी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के द्वारा झारखंड के हंसड़ीहा से बौंसी की तरफ आने वाले भारी वाहन को भलजोर चेक पोस्ट समीप ही रविवार को सुबह के 10 बजे से रोक दिया गया था. साथ ही कांवरियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी गाड़ी मालिक और चालकों से सहयोग की अपील की गयी थी. आम लोगों को भी जागरूक करने का काम किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि निर्देश के पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के अलावा ऐसे वाहन चालकों से ऑनलाइन जुर्माना भी वसूला जायेगा. बताया जाता है कि पिछले रविवार को भी कई वाहनों से ऑनलाइन फाइन काटा गया था. हाईवे के किनारे के ढाबा संचालकों को निर्देशित किया गया है कि अगर उनके ढाबा के सामने कोई भी भारी वाहन खड़ी देखी गयी तो उन पर भी भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पूरी रात प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, सीओ कुमार रवि, इंस्पेक्टर राजरतन, थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारी और कांस्टेबल सड़क पर गस्त लगाते दिखे. सेवा शिविरों के आगे भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है