शंभुगंज. शंभुगंज बाजार में एक महिला को घरेलू विवाद में उसके ही पति ने मारपीट करते हुए घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार शंभुगंज बाजार के श्यामवीर उर्फ पिंटू चौधरी की शादी पांच वर्ष पूर्व मुंगेर जिले के जमालपुर के नागेश्वर साह की पुत्री रानी कुमारी से हुई थी. शादी के बाद उसने एक पुत्र और दो पुत्री को जन्म दिया. बावजूद महिला रानी देवी का पति अपना परिवार और बच्चों का भरण पोषण करना नहीं चाह रहा है. शनिवार की सुबह मारपीट करते हुए रीना देवी को बच्चों के साथ घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने पिता नागेश्वर साह को दी और फिर पिता के साथ शनिवार को ही थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर अपने पति श्यामवीर पर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं आरोपी श्यामवीर उर्फ पिंटू चौधरी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है