अमरपुर. थाना क्षेत्र के बनियाचक गढ़ैया पोखर के समीप बालू लदी जुगाड़ गाड़ी के धक्के से एक युवक का पैर टूट कर जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां चिकित्सक के द्वारा जख्मी रजौन थाना क्षेत्र के कोटली मोहनपुर गांव निवासी राजा दास का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी युवक ने बताया कि वह अपने गांव से शादी का निमंत्रण देने अमरपुर थाना क्षेत्र के बादशाहगंज अपने रिश्तेदार के घर आया था. जहां से वापस जाने के दौरान बनियाचक गढैया पोखर के समीप सामने से आ रहे बालू लदी जुगाड़ गाड़ी ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया. जख्मी का उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि घटना में युवक का पैर फ्रेक्चर हो गया है. बेहतर उपचार के लिए जख्मी को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है