24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मासिक गुरु गोष्ठी में कई विषयों पर हुई चर्चा, दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश

मध्य विद्यालय धोरैया परिसर में बुधवार को प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरु गोष्ठी संपन्न हुई.

धोरैया. मध्य विद्यालय धोरैया परिसर में बुधवार को प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरु गोष्ठी संपन्न हुई. गुरु गोष्ठी की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमोद कुमार ने की. मौके पर एआरपी मनोहर प्रसाद सिंह शामिल रहे. इस मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रधान को निर्देश देते हुए इंस्पायर अवार्ड 2025 पर चर्चा की गयी. इसके अलावा विद्यालयों में चेतना सत्र के समुचित आयोजन पर भी विचार विमर्श किया गया. वहीं विद्यालय के छात्रों को नियमित रूप से होमवर्क देने एवं उसकी जांच पर चर्चा की गयी. तय समय अवधि में सिलेबस को कवर करने पर चर्चा हुई. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का संबंधित विद्यालय में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का विद्यालय में गठन एवं रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम, विद्यालय में बाला पेंटिंग, निपुण बिहार, यू डाइस 2025-26 में स्टूडेंट डाटा के प्रविष्टि पर चर्चा की गयी. वहीं विद्यालय में शौचालय का नियमित उपयोग एवं साफ-सफाई का निर्देश दिया गया. सुरक्षित शनिवार बैगलेस-डे पर चर्चा की गयी. सभी विद्यालयों में ब्लैक बोर्ड के कालीकरण तथा मध्याह्न भोजन योजना के समुचित क्रियान्वयन पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. मौके पर साधनसेवी एहतेजाशामुल हक, विनय कुमार पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel