बौंसी. छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और पर्यावरण की बेहतर जानकारी देने के लिए नवोदय विद्यालय में लगातार कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को भी यहां पर एक पेड़ मां के नाम थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने कला का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक पेंटिंग्स बनाएं. मौके पर मौजूद विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार पांडे ने बताया कि विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण का जीवन में क्या महत्व है इसकी जानकारी देने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. साथ ही इस कार्यक्रम के जरिए संदेश दिया गया है कि हम सभी को पौधरोपण अवश्य करना चाहिए. ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित रह सके. इस मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक प्रवीण कुमार विश्वकर्मा, पवन कुमार, मनीष जायसवाल, शिक्षिका कुमारी पूजा, बिनीता कुजूर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है