पंजवारा.
बोकारो स्टील सिटी स्थित विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य जयप्रकाश सिंह ने अपने पैतृक गांव रणगांव में पौधरोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने वटवृक्ष का रोपण कर ग्रामीणों से अपील किया कि जीवन में हर व्यक्ति को कम-से-कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए. इससे न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी बल्कि भावी पीढ़ी को भी शुद्ध हवा और हरियाली मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान गांव में पर्यावरण को लेकर जागरूकता का माहौल देखने को मिला. मौके पर अमित सिंह, विनीत सिंह, सोनू सिंह, मिथुन कुमार, आशुतोष सिंह रघुवंशी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. श्री सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं. अगर आज हम प्रकृति का संरक्षण नहीं करेंगे, तो आने वाला कल संकटग्रस्त हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है