बांका. सदर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निबटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई ब्रजेश कुमार के अलावे राजस्व कर्मचारी आशुतोष कुमार ने दो दर्जन से अधिक मामले में सुनवाई की. इसके साथ एक दर्जन मामले को दोनों पक्ष के लोगों के बीच समझौते के आधार पर निष्पादन किया गया, जबकि आधा दर्जन नया मामला भी दर्ज किया गया. जिसे लेकर दोनों पक्ष के लोगों को नोटिस भेजकर अगले शनिवार को आयोजित होने वाली में जनता दरबार में अपनी-अपनी जमीन संबंधित मामलों के कागजात को लेकर आने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है