पंजवारा. प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर गुरुवार को एसडीएम राजकुमार ने विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. पथरा पंचायत और लोढ़िया खुर्द पंचायत का स्थल निरीक्षण किया गया. उन्होंने पाया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कुछ कर्मियों द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए लोढ़िया खुर्द पंचायत के विकास मित्र प्रेम शंकर कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता ने बताया कि एसडीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही सामने आयी है. लेकर संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बीडीओ ने यह भी कहा कि कार्य में कोताही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है