23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद व रंजिश में चाकू व गोली मारकर वृद्ध की हत्या, पूर्व मुखिया सहित तीन गिरफ्तार

भूमि विवाद व पुरानी रंजिश में सशस्त्र अपराधियों ने धारदार हथियार से प्रहार कर व गोली मारकर एक वृद्ध की हत्या कर दी.

मृतक के पुत्र के बयान पर पूर्व मुखिया सहित आठ लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज

कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुवसार पंचायत के अबरखा के पास शनिवार की देर रात्रि करीब डेढ़ बजे भूमि विवाद व पुरानी रंजिश में सशस्त्र अपराधियों ने धारदार हथियार से प्रहार कर व गोली मारकर एक वृद्ध की हत्या कर दी. मृतक की पहचान अबरखा गांव निवासी स्व तेजो यादव के 60 वर्षीय पुत्र द्वारिका यादव के रूप में हुई है. इस मामले में धनुवसार पंचायत के पूर्व मुखिया समेत आठ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है, पुलिस ने पूर्व मुखिया मो हबीब अंसारी व उसके दो भतीजो को गिरफ्तार भी कर लिया है. एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद अबरखा गांव के समीप ही कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य सड़क मार्ग को कुछ देर जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया. हालांकि सूचना पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, सूईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार, आनंदपुर थाना अध्यक्ष बिपिन कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस टीम द्वारा समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाकर आवागमन बहाल कराया गया. मृतक द्वारिका यादव के पुत्र प्रकाश यादव ने पुलिस को दिए फर्द बयान में पूर्व मुखिया सहित आठ नामजद लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, द्वारिका यादव शनिवार की रात्रि श्रावणी मेला में अबरखा गांव में कांवरिया पथ से सटे बनाए गए अपने शौचालय व झरना-स्नानागार के पास दो बेटों के साथ मौजूद था. रात्रि करीब डेढ़ बजे एक बेटा शौचालय गया था, जबकि द्वारिका एक बेटे के साथ बातचीत कर रहा था. इसी बीच हथियार से लैस होकर आठ लोग वहां पहुंचे और बेटे के साथ मारपीट कर द्वारिका यादव को उठाकर शौचालय के पीछे ले गए. जहां उसके शरीर पर धारदार चाकुओं से कई प्रहार किए, फिर एक गोली उसके सिर में मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही द्वारिका यादव की मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनकर दोनों बेटे सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel