बांका/रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में मृत्युंजय कुमार जख्मी हो गये. मृत्युंजय को उनके ही पड़ोसी सुमंत कुमार सिंह व उसके पिता रघुनंदन सिंह ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इधर पीड़ित ने रजौन थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे गांव के बिजली पोल के तार को बांस के सहारे छेड़छाड़ कर रहा था. इसी पोल से दोनों के घरों में बिजली का कनेक्शन गया है. मना करने पर सुमंत कुमार कुमार सिंह ने रॉड से सिर पर प्रहार कर दिया, जबकि उसके पिता रघुनंदन सिंह ने लाठी से पिटाई कर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है