22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुश्मनों की गोली से जख्मी जवान अभिषेक का सफल रहा ऑपरेशन

जम्मू के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमले के भारतीय सेना के द्वारा किये गये जवाबी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गयी.

देशवासियों की दुआ लाई रंग

शंभुगंज. जम्मू के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमले के भारतीय सेना के द्वारा किये गये जवाबी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गयी. हालांकि इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया. इसी कड़ी में गत बुधवार को जम्मू के पुंछ जिले में मेढ़र बॉर्डर पर तैनात बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के गुलनी गांव प्रभाष सिंह का 30 वर्षीय पुत्र आर्मी जवान अभिषेक सिंह को पाकिस्तान की ओर से दागी जा रही गोली उनके बांए हाथ व जांघ में लग गयी, जिससे अभिषेक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद अभिषेक को उसके अन्य साथियों ने संभाला और आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां देशवासियों की दुआ रंग लायी और जख्मी जवान को लगी गोली को चिकित्सकों के द्वारा ऑपरेशन कर बाहर निकाल दिया गया है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. जख्मी जवान के बड़े भाई नीरज कुमार ने बताया कि अभिषेक पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर बॉर्डर पर पिछले दो वर्षों से तैनात है. हाल में इनका तबादला असम के लिए हो गया था. लेकिन अचानक पहलगांव में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों के बाद भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ गया, जिसके कारण तबादले पर रोक लगा दी गयी. इसी बीच मंगलवार की रात भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया. उससे बौखलाए दुश्मनों ने मेंढर सेक्टर में फायरिंग शुरू कर दी. पाक की ओर चलायी गयी गोली से वह जख्मी हो गया.

स्वस्थ होकर दुश्मनों को फिर सिखायेंगे सबक : अभिषेक

जम्मू-कश्मीर के लीलावती अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा अभिषेक के जांघ में लगी गोली निकाल देने के बाद परिवार के सदस्यों की चिंता दूर हो गयी है. जख्मी जवान ने अस्पताल से ही वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने पिता सहित परिजनों से बात करते हुए बताया कि अब वह स्वस्थ है. फिर से दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए तैयार है. इतना सुनते ही जवान के भाई, पिता व परिवार ने भावुक होकर उनके जोश को सैल्यूट किया.

शुभचिंतकों ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

घटना की जानकारी मिलते ही जिलेभर के जनप्रतिनिधियों व शुभचिंतक ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. अमरपुर विधायक सह मंत्री जयंत राज, भाजपा नेता रामनारायण मंडल मृणाल शेखर, अनुपम गर्ग, कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह, जनसुराज नेत्री सुजाता बैद्य, पंचायत के मुखिया मीनू सिंह, पंसस प्रेमलता देवी, पूर्व सैनिक रौशन सिंह राठौर, राजद के महिला जिलाध्यक्ष कंचन कुमारी सहित आसपास के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने जख्म जवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मालूम हो कि जख्मी जवान के पिता प्रभात सिंह एक किसान हैं. माता मंजू देवी ग्रहणी है. तीन भाइयों में अभिषेक सबसे छोटा है. बड़ा भाई सूरज एवं दूसरा भाई नीरज स्वरोजगार व व्यवसाय से जुड़ा है. उधर गांव के युवाओं में इस घटना को लेकर रोष है. कहा कि दुश्मन देश को इसकी कड़ी सजा भुगतनी होगी. सभी को भारतीय सेना पर गर्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel