पंजवारा. बांका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाराहाट के पथरा एवं महुआ पंचायत में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विधायक राम नारायण मंडल, जिला महामंत्री सुभाष साह एवं विश्वनाथ सिंह की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती और आगामी रणनीति को लेकर विचार-विमर्श हुआ. इस दौरान बाराहाट दक्षिणी मंडल अध्यक्ष भोला पासवान, पंचायत अध्यक्ष दशरथ पंडित, मुखिया प्रतिनिधि आशिष मंडल, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर साह, आनंद शंकर झा, दीपक मंडल, परशुराम पंडित, मनमोहन पंडित सहित बड़ी संख्या में पंचायत स्तर के नेता एवं सभी बूथों के अध्यक्ष मौजूद थे. बैठक में पार्टी के जनाधार को और अधिक सुदृढ़ बनाने, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने तथा आगामी चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर तैयारियों को धार देने पर बल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है