23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निपुण बिहार, पीएम पोषण व शैक्षणिक अनुश्रवण पर दिया गया निर्देशनिपुण बिहार, पीएम पोषण और शैक्षणिक अनुश्रवण पर दिए गए निर्देश

डॉक्टर हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय बाराहाट में प्रखंड स्तरीय मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया.

बाराहाट में मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित

पंजवारा. डॉक्टर हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय बाराहाट में प्रखंड स्तरीय मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में प्रखंड के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे. बीईओ सुभाष कुमार ने नवपदस्थापित प्रधानाध्यापकों का स्वागत करते हुए विद्यालय संचालन को अनुशासित व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिये. बीईपी से सैयद जावेद हुसैन ने विद्यालय में शौचालय उपयोग, बाला पेंटिंग और स्वच्छता पर ध्यान देने को कहा. इन्वॉल संस्था के प्रतिनिधि यशविंदर सिंह और सोनी झा ने निपुण बिहार अभियान के तहत पीयर लर्निंग और प्रोजेक्टर आधारित शिक्षण विधियों की जानकारी दी. चेतना सत्र, श्यामपट्ट अद्यतन, नियमित होमवर्क, लाल स्याही से जांच और समय पर सिलेबस पूरा करने पर भी बल दिया गया. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बच्चों व शिक्षकों को पेड़ लगाकर उसकी फोटो अपलोड करने को कहा गया. यू-डाइस 2025-26 के लिए छात्र डाटा शीघ्र अपलोड करने का निर्देश रूपेश कुमार ने दिया. सुरक्षित शनिवार के तहत मॉक ड्रिल व रिपोर्टिंग तथा पीएम पोषण योजना के तहत दैनिक एमडीएम रिपोर्टिंग और गैस सिलेंडर कनेक्शन से संबंधित अद्यतन पर प्रखंड साधनसेवी अंकित मिश्रा ने चर्चा की. गोष्ठी में उमाकांत कुमार, आदित्य कुमार झा, चंद्रधर झा, पंकज कुमार, विजय कुमार चौधरी, शत्रुंजय झा, रूपेश कुमार, विजय दास, दिलीप कुमार झा, अर्चना कुमारी, वीणा कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel