शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी कुर्मा गांव के युवाओं द्वारा लगातार 11 वर्षों से स्वयं सेवी संस्था के बैनर तले सावन के प्रत्येक रविवार को शिविर लगाकर बोल बम का नि:शुल्क सेवा किया जाता है. इसी क्रम में रविवार को कच्ची कांवरिया पथ के असरगंज में शिविर लगाकर सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर कच्ची कांवरिया पथ होकर पैदल जाने वाले शिव भक्तों को नि:शुल्क फल, नींबू पानी, चाय शरबत का वितरण किया गया. यह शिविर सभी गढ़ी कुर्मा गांव के ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है