कटोरिया. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरिया पथ के तरपतिया स्थित छत्तीसगढ़ धर्मशाला उर्फ बोलबम कल्याण संघ छत्तीसगढ़ भवन में प्रत्येक संध्या कांवरियों के बीच अलग-अलग नाश्ता का वितरण किया जा रहा है. शुक्रवार को कांवरियों के बीच दाल का पकौड़ा व चटनी का वितरण किया गया. काउंटर पर कतारबद्ध होकर कांवरियों ने पकौड़ा-चटनी का लुत्फ उठाया. साथ ही सेवा के इस कार्य की काफी सराहना भी की. यहां सेवा कार्य को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ धर्मशाला के संस्थापक पवन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष कौशल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, व्यवस्थापक राजीव अग्रवाल व संजय अग्रवाल के अलावा पुखराज जैन, चंदू भाई, राजेंद्र अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, सोहनलाल, श्यामसुंदर जायसवाल, कमल शर्मा, दिनेश यादव आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है