लोगों ने चोर को किया पुलिस के हवाले
अमरपुर. शहर स्थित बस स्टैंड के समीप एक मोबाइल दुकान से दिनदहाड़े मोबाइल चोरी कर फरार हो रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये चोर की पहचान पवई गांव निवासी सिंटू दास के रूप में हुई है. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार मोहम्मद बबलु ने बताया कि प्रतिदिन की तरह अपने मोबाइल दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान कुछ ग्राहक मोबाइल खरीदने दुकान पर पहुंचे. ग्राहकों को नया मोबाइल दिखाने लगा, इसी दौरान ग्राहकों के बीच मौजूद एक युवक ने काउंटर पर रखा उनका 45 हजार का मोबाइल उठाकर फरार हो गया. हालांकि बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने खदेड़ कर उक्त युवक को चोरी के मोबाइल के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया और घटना की सूचना थाने में दी. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और उक्त युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये युवक से पूछताछ की जा रही है. दुकानदार के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है