शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी कसवा में श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से प्रारंभ होने वाले पांच दिवसीय झूलन महोत्सव, जो पांच से नौ अगस्त तक मनाया जायेगा. ठाकुरबाड़ी में झूलन महोत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं. ठाकुरबाड़ी के पुजारी पंडित श्याम सुंदर झा ने बताया कि यह परंपरा पिछले कई वर्षों से चली आ रही है. रात्रि में भगवान राधा-कृष्ण को झूले पर बैठाकर झुलाया जायेगा. इस दौरान आसपास के ग्रामीण भक्तगण द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है