बाराहाट. होली पर्व को लेकर सामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की दिशा में स्थानीय पुलिस ने तकरीबन 475 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि त्योहार में किसी प्रकार की सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए एहतियात के तौर पर कुल 500 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. जरूरत पड़ी तो यह संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है. पुलिस की इस कार्रवाई से उड़ान प्रगति के लोगों में प्रशासन का खौफ मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है