पंजवारा.
थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव में सोमवार को नकली सीमेंट की पैकिंग और बिक्री की सूचना पर पटना क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की. हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही प्रतिष्ठान संचालक दुकान और गोदाम में ताला लगाकर फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, कारोबारी विभिन्न नामी ब्रांड की सीमेंट बोरियों में फ्लाई ऐश (राख) मिलाकर नकली सीमेंट तैयार कर बाजार में सप्लाई कर रहे थे. इसकी गोपनीय सूचना संबंधित कंपनी ने पटना क्राइम ब्रांच को दी थी. सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम जब मौके पर पहुंची तो प्रतिष्ठान बंद मिला. वहीं, छापेमारी की खबर फैलते ही आसपास के कई सीमेंट दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गये. करीब दो घंटे तक चली छापेमारी के बावजूद पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका. हालांकि, टीम ने कुछ संदिग्ध नमूने जब्त किए हैं और मामले की जांच जारी है. इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है