पंजवारा. थाना क्षेत्र के भूरना गांव में संचालित एक अवैध क्लिनिक पर छापेमारी कर प्रशासन की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टर बिना एलोपैथिक योग्यता के इलाज कर रहा था. बांका एसडीएम राजकुमार, एसडीपीओ अर्चना कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, बाराहाट के चिकित्सा पदाधिकारी और थानाध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. गिरफ्तार डॉक्टर की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई है. वह एक्यूप्रेशर की डिग्री पर एलोपैथिक दवाएं दे रहा था. टीम ने उसे एक मरीज का इलाज करते हुए मौके से दबोच लिया. क्लीनिक से भारी मात्रा में दवाएं और इलाज में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त की गयी है. बताया जा रहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने इस झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत की थी. शिकायत की जांच के बाद प्रशासन ने टीम गठित कर छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. गिरफ्तार डॉक्टर से पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है