23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पकरिया गांव में घुसा बारिश का पानी, तीन मकान को क्षति, 200 एकड़ धान डूबा

जिले में हो रही लगातार बारिश की वजह से विभिन्न छोटी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इन नदियों का पानी खेत-बहियार पार करते हुए सीधे गांव प्रवेश कर रहा है.

बांका. जिले में हो रही लगातार बारिश की वजह से विभिन्न छोटी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इन नदियों का पानी खेत-बहियार पार करते हुए सीधे गांव प्रवेश कर रहा है. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के पकरिया पंचायत अंतर्गत पकरिया और रामपुर दाढ़ी में लगातार हो रही बारिश की वजह से पानी सीधे गांव में घुस गया है. शनिवार को इस गांव का दृश्य काफी भयावह नजर आया. कई घरों में बारिश का पानी घुटने से ऊपर तक बह रहा था. इसकी चपेट में आकर लाल बहादुर सिंह के घर का सारा अनाज पानी में डूबकर बर्बाद हो गया. छट्ठू सिंह का कच्चा मकान भी गिर गया, जबकि उत्तम सिंह के घर का दीवार ढह गया. इससे भी बड़ा नुकसान किसानों को हुआ है. करीब 200 एकड़ में लगी धान की फसल बारिश के पानी में डूब गयी है. किसान रमणी मोहन सिंह, डगलश सिंह, अजय सिंह, सुबोध प्रसाद सिंह आदि का कहना है कि लोहागढ़ नदी के पानी की वजह से गांव और बहियार दोनों तबाह हो रहा है. कहा कि यदि समय रहते हुए पानी की निकासी नहीं हो पायी तो धान का फसल गल कर बर्बाद हो जायेगा. इससे किसानों को बड़े पैमाने पर आर्थिक क्षति पहुंच सकती है. गांव की हालत खराब देखते हुए पकरिया पंचायत के मुखिया डाॅ दीपक सिंह ने गांव और बहियार का निरीक्षण किया. साथ ही धैर्य रखने की सलाह दी. उन्होंने शंभुगंज सीओ को गांव के हालात की जानकारी देते हुए तत्काल राहत की सुविधा देने की मांग की. साथ ही बीडीओ को भी यहां की समस्याओं से अवगत कराने का प्रयास किया. पकरिया और रामुपर दाढ़ी गांव में लोहगढ़ नदी का पानी प्रवेश कर गया है. कई घरों में पानी जाने से व्यापक नुकसान हुआ है. करीब आधे दर्जन घरों को क्षति पहुंची है. सड़क जलमग्न होने की वजह से यातायात की भी समस्या है. गांव के निकट सभी बहियारों में काफी मात्रा में पानी इकट्ठा हो गया है. डीएम से अनुरोध है कि आपदा के तहत इसका आकलन करते हुए किसान और जिनका घर व अनाज बर्बाद हुआ है, वहां तत्काल राहत पहुंचाए. साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और मेडिकल टीम से स्वास्थ्य जांच की मांग करते हैं. डाॅ दीपक कुमार सिंह, मुखिया, पकरिया गांव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel