22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजौन. करीब एक दर्जन गांवों का विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से छाया अंधेरा

रजौन. करीब एक दर्जन गांवों का विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से छाया अंधेरा

कही लोड की वजह तो कही वज्रपात से जला ट्रांसफार्मर बांका/रजौन. रजौन व सकहारा फीडर से जुड़े कई गांवों का विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने से क्षेत्र में अंधेरा छा गया है. रजौन प्रखंड के सिंहनान, चकमहमूद, संझा, पड़घड़ी, महादेवपुर, बरौनी, बनगांव, असोता, चिल्लावर बथनिया सहित सकहारा फीडर से जुड़े कई गांवों का विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण हजारों घरों में अंधेरा छा गया है. सरकार सहित बिजली विभाग भले ही विद्युत ट्रांसफार्मर के जलने के बाद 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का दावा करती है और ऐसा सरकार का निर्देश भी है, लेकिन यहां कई गांवों का ट्रांसफार्मर जले एक सप्ताह हो गये लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है. जानकारी के अनुसार जितने भी ट्रांसफार्मर जले है, सभी 63 केवीए का है और 33 केवीए का ट्रांसफार्मर बांका में ही प्रायः उपलब्ध रहता है. ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर बदलने में भी 72 घंटे से भी ज्यादा का समय लग रहा है और ऐस में ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या बढ़ गयी है. लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. रजौन पावर सब स्टेशन के सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विभाग लगातार जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए प्रत्यनशील है. सिंहनान, चकमहमूद सहित कई गांवों का जला हुआ विद्युत ट्रांसफार्मर बदला जा चुका है. दो दिनों के अंदर सभी जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर बदल दिये जायेंगे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel