बांका/रजौन. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन यहां अलग अंदाज में मनाया गया. धोरैया विधायक सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष भूदेव चौधरी ने प्रखंड क्षेत्र के धोबीडीह महादलित टोला एवं चकोलिया महादलित टोला में छोटे-छोटे बच्चों के बीच पहुंचकर न सिर्फ केक काटकर उत्साहपूर्ण जन्मदिन मनाया. बल्कि इस दौरान विधायक ने बच्चों के बीच पठन- पाठन सामग्री का भी वितरण किया. मौके पर विधायक ने कहा कि लालू प्रसाद यादव समतामूलक निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किए. गरीब, शोषित, वंचित, दबे, कुचलों शोषितों के हित में हमेशा सड़क से लेकर सदन तक अपनी आवाज बुलंद करते रहे. इस दौरान विधायक एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के लंबी उम्र एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. मौके पर युवा राजद प्रदेश सचिव नयन सिंह नटवर, राजद नेता उदय सिंह कुशवाहा, संजय यादव, राजद पंचायत अध्यक्ष वरुण यादव, उमाशंकर मंडल, विन्देश्वरी हरिजन, प्रकाश हरिजन, महेन्द्र दास, गौतम हरिजन, रामधनी हरिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है