बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सादपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक रिटायर्ड फौजी को सांप ने काट लिया. जिसके बाद परिजनों ने उन्हे आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक मयंक कुमार के देखरेख में उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी रिटायर्ड फौजी पिंटू सिंह सुबह के समय अपने बगीचे में किसी काम के लिए गये थे. इसी दौरान एक विषैले सांप ने उनके पैर में डंस लिया. जिसके बाद उन्हे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है