राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित
झारखंड के मंत्री समेत पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद आदि ने भरी हुंकार
धोरैया. धोरैया प्रखंड के डेरू विवाह भवन में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम शनिवार को आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव एवं संचालन वरिष्ठ नेता उमाशंकर सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश से आये राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, पूर्व मंत्री बीमा भारती, विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु एवं राजद नेता नटबिहारी लाल मंडल आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम को झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव एवं धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सांसद ने की. कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय की सबसे बड़ी पार्टी है और समाज के अंतिम वर्ग की सदन से सड़क तक लड़ाई हमेशा से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने लड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार सरकार जनहित के मुद्दों पर विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रत्येक नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपना बूथ मजबूत करना प्राथमिकता होनी चाहिए. झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव ने जिला के सभी सीटों पर राजद के जीत और तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया एवं कार्यकर्ताओं को पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राजद पार्टी समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलती है. पूर्व मंत्री बीमा भारती ने कहा कि बिहार सरकार में वर्तमान में पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित और महादलित का शोषण किया जा रहा है. सत्ता के इशारों पर विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है. राष्ट्रीय के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु ने मौसम में सोशल मीडिया एवं तकनीक की महत्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि राजद के सभी कार्यकर्ता तकनीकी एवं बौद्धिक तौर पर काफी मजबूत रहे. राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने संगठन मजबूती पर अपनी बात रखी. पार्टी नेता नटबिहारी मंडल ने कहा कि आज जाति गणना का श्रेय लालू यादव एवं तेजस्वी यादव को मिलना चाहिए. धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन में उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया. सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में धोरैया विधानसभा के राजद के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आने वाले विधानसभा चुनाव में धोरैया से राजद उम्मीदवार की पुनः जीत दोहराने का संकल्प लिया. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, राजद नेता एवं शिक्षाविद संजय चौहान, युवा जिला अध्यक्ष विशाल यादव, महिला जिला अध्यक्ष कंचन कुमारी, जवाहर यादव, अवधेश यादव, शेख अलाउद्दीन, असलम खां, मजहर हुसैन, मुखिया भैरो कुशवाहा, ब्रहमदेव चंदवंशी, पंसस अजीत गुप्ता, भोला साह, इंद्रदेव मंडल, युवा राजद प्रदेश सचिव नयन सिंह नटवर, अनिल रजक, मो. इरफान कासमी, नवल यादव, दिवाकर यादव, अशोक दास, अरविंद यादव, संजय यादव सहित अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है