Sawan 2025: सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में कांवरिया पथ पर बेहद ही खास नजारा देखा जा रहा है. कांवरिया अपने-अपने अंदाज में कांवर लेकर निकल रहे हैं. इसी क्रम में पटना सीटी के मारूकगंज से करीब 400 की संख्या में शिव भक्त 54 फीट का चांदी का कांवर लेकर निकले. हर किसी की निगाहें कांवर पर टिकी हुई थी. यह दृश्य देखते बन रहा था.
भगवामय हुआ कांवरिया पथ
बता दें कि, पूरा कांवरिया पथ भगवामय हो गया है. इसके साथ ही धूप-अगरबत्ती की खूशबू से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. इससे पहले सुईया पहाड़ की तस्वीर सामने आई थी. जहां, कांवरिया पत्थर उठाते हुए दिखे थे. दरअसल, यह पहाड़ अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. ऐसे में अब चांदी का 54 फीट का कांवर चर्चे में बना है.