बौंसी. जीविका दीदियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण का कार्य मंगलवार से आरंभ किया गया. सात दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ सिकंदरपुर पंचायत अंतर्गत श्याम बाजार में स्थित नवनिर्मित जीविका भवन में फीता काटकर किया गया. प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार भारती और सीएलएफ अध्यक्ष रीना देवी ने संयुक्त रूप से किया गया. इस मौके पर बीपीएम ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 100 दीदियों का चयन सिलाई प्रशिक्षण के लिए किया गया है. प्रशिक्षण चार यूनिट में होगा. प्रत्येक यूनिट में 25 दीदी प्रशिक्षण लेंगी. मालूम हो कि प्रशिक्षण के बाद जहां जीविका दीदी आत्मनिर्भर हो जायेंगी. वहीं उनके लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों के लिए शर्ट, पैंट, स्कर्ट इत्यादि तैयार करना है ताकि जरूरत के अनुसार उन्हें यह उपलब्ध कराया जा सके. इस मौके पर जीविका दीदी कंचन कुमारी, अनिता प्रिया, स्वीटी कुमारी, बद्री दास, सरिता देवी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है