खेत के अड्डा पर खेलने के दौरान विषैले सांप ने डंसा
कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत पिंड़रा गांव में सर्पदंश से सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पिंडरा गांव निवासी संजय यादव के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. शनिवार की शाम करीब चार बजे खेत के अड्डा पर खेलने के दौरान ही शिवम को किसी विषैले सांप ने काट लिया था. रेफरल अस्पताल कटोरिया में प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया था. बांका से मायागंज भागलपुर रेफर हुआ. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत बालक की मां मुन्नी देवी, पिता संजय यादव, बड़ी बहन शिवानी कुमारी, छोटा भाई सत्यम कुमार, दादा प्रेम यादव, दादी बितवा देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल है. समाजसेवी उत्तम प्रसाद यादव, रोहत कुमार, विजय, राहुल, अरूण, गोपाल, विनोद, राजेंद्र आदि ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है