बौंसी. बौंसी बाजार स्थित मुख्य चौक पर कांवरियों की सेवा के लिए लगाये गये डाक बम सेवा शिविर में प्रतिदिन भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. श्रद्धालुओं के द्वारा विधि विधान पूर्वक आरती के अलावा कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. बुधवार को यहां पर भारी संख्या में महिलाओं के द्वारा शिव पर चर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में भगवान शिव के पूजन और उनके महत्व पर चर्चा की गयी. इस दौरान महिलाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया गया. भक्ति संगीत की धुन पर महिलाएं नृत्य करने को विवश थी. इस मौके पर मुख्य रूप से भगवान शंकर और पार्वती माता की महिमा का बखान भी किया गया. इस मौके पर शकुंतला देवी, गुड़िया देवी, कलावती देवी, बबिता देवी, अन्नपूर्णा देवी सहित कई महिलाएं कार्यक्रम में शामिल थे. सेवा शिविर के सफल संचालन के लिए समिति के पवन बिहारी, सीताराम साह, अभिषेक भगत, बृजेश पांडे, प्रेमसागर, विशाल, दिलीप सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है