23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela 2025: बिहार के बांका में श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे उपमुख्यमंत्री, किया गया हेलीपैड का निरीक्षण

Shravani Mela 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कल (शुक्रवार) बांका के बेलहर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कावंरिया मार्ग स्थित धौरी प्रवेश द्वार पर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 का उद्घाटन करेंगे.

Shravani Mela 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कल (शुक्रवार) बांका के बेलहर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कावंरिया मार्ग स्थित धौरी प्रवेश द्वार पर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर करीब 2.45 बजे होगा.

पुलिसकर्मियों ने लिया स्थिति का जायजा

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी श्रावणी मेला का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर बांका में तैयारियां जोरों पर है. उपमुख्यमंत्री के लिए हेलीपैड का निर्माण धौरी नदी के किनारे कराया जा रहा है. जिसका निरीक्षण थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद एवं पुअनि गौतम कुमार ने पुलिस बल के साथ किया. इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गए. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के आस-पास की स्थितियों का भी जायजा लिया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये अतिथि रहेंगे उपस्थित

उद्घाटन के मौके पर सांसद गिरिधारी यादव, जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र मेहता, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज व पर्यटन मंत्री संजय सरावगी भी उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर बांका विधायक रामनारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव, धोरैया विधायक भूदेव चैधरी, कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेम्ब्रम, विधान पार्षद एनके यादव, संजीव कुमार सिंह व विजय कुमार सिंह मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: सुलतानगंज में कल होगा श्रावणी मेला का उद्घाटन, बाबाधाम जाने लगा काँवरियों का जत्था

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel