फुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के इटवा आदिवासी टोला में छापेमारी कर 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया है कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध लगातार शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी. गत सोमवार को संध्या गश्ती के दौरान इटवा गांव निवासी रमेश मरांडी के घर छापेमारी के दौरान 15 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ. मौके पर शराब तस्तर को भी धर दबोच लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है