अमरपुर. अमरपुर पुलिस ने गत सोमवार की रात्री जेठौर पुल के समीप 40.875 लीटर विदेशी शराब एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. मौके पर शराब में प्रयुक्त टोटो को भी जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि गुप्त सुचना पर जैठोर पुल के समीप छापामारी अभियान चलायी जा रही थी. तभी पुनसिया की ओर से आ रहे टोटो चालक पुलिस वाहन को देख कर अपनी वाहन छोड़ कर मौके पर से फरार होने प्रयास किया. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. तलासी के दौरान टोटो में रखा विभिन्न कंपनी के 375 एमएलए की कुल 109 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. मौके पर तस्कर को गिरफ्तार करते हुये टोटो को जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्कर बौंसी थाना क्षेत्र के भिक्खा गांव निवासी खुशीलाल मंडल है. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है