शंभुगंज. थाना क्षेत्र के जोगनी गांव में वृद्ध महिला को उसके ही पुत्र ने घरेलू विवाद में गाली- गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार जोगनी गांव के मो. अब्दुल कयूम को तीन पुत्र मो. जावेद, मो. नावेद और मो. खालिद हैं. दूसरे नंबर के पुत्र मो. नावेद के द्वारा मंगलवार की सुबह घरेलू विवाद में अपने ही वृद्ध मां हुसनारा खातून के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया गया. पीड़िता ने थाना पहुंचकर घटना की सारी जानकारी पुलिस को देते हुए अपने पुत्र मो. नावेद पर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं आरोपी मो. नावेद ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि वृद्ध महिला की शिकायतों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है