विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक
धोरैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ के साथ बीडीओ अरविंद कुमार ने बैठक की. बताया गया कि मतदाता सूची का प्रकाशन प्रखंड मुख्यालय तथा सभी मतदान केंद्रों पर कर दिया गया है. अब अगले एक माह तक दावा आपत्ति का निराकरण किया जायेगा, जो भी मतदाता अभी तक दस्तावेज अपलोड नहीं किए हैं, वैसे मतदाता को एक सप्ताह का समय दस्तावेज अपलोड करने के लिए दिया गया है. साथ ही प्रखंड में एक दावा निस्तारण केंद्र का निर्माण किया गया है, जहां कोई भी नागरिक या राजनीतिक दल अपने स्तर से शिकायत दर्ज कर सकते हैं व नये मतदाता सूची को देख सकते हैं. बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर के कार्य का विशेष तौर पर निरीक्षण वरीय पदाधिकारी करेंगे. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बताया गया कि कुल एक लाख 62 हजार 473 मतदाताओं का डाटा अपलोड हुआ है. तथा तीन हजार 442 मतदाता मृत, स्थाई रूप से पलायित छह हजार 854 व दोहरी प्रविष्टि के एक हजार 791 मतदाता शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है