अमरपुर. स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर स्थित एक्स-रे सेंटर के कर्मी व मरीज परेशान हैं. सेंटर में लगे एसी कई माह से खराब हैं, जबकि पंखा भी काम नहीं कर रहा है. विगत दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से एक्स-रे कराने आये मरीजों के साथ-साथ सेंटर में कार्यरत कर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक्स-रे सेंटर में कार्यरत कर्मी ने बताया कि खराब एसी व पंखा को ठीक कराने के लिए कई बार विभाग से शिकायत की गयी, लेकिन आज तक पंखा व एसी ठीक नहीं कराया गया है, जिसके कारण मजबूरन उमस भरी गर्मी में पसीने में भीगकर काम करना पड़ रहा है. यहां प्रतिदिन औसतन 30 से 40 मरीजों का एक्स-रे किया जाता है. मरीज के साथ उनके परिजन भी आते हैं, उन्हें भी गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है. उधर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि एक्स-रे सेंटर के संचालक को सेंटर में जल्द ही पंखा लगाने व एसी ठीक कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं कंपनी के सुपरवाइजर प्रियरंजन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, वे अभी पटना में हैं. पटना से लौटने के बाद जल्द ही सेंटर का पंखा व एसी ठीक करा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है