फोटो 29 बौंसी 4. याराना भक्त मंडल के कांवरिया बौंसी. बाबा बासुकीनाथ के दरबार में जलार्पण करने के लिए विभिन्न वेशभूषा धारण किए अलग-अलग जगह से कांवरिया जा रहे हैं. भागलपुर के याराना भक्त मंडल के 121 कांवरियों का दल भी इसी मार्ग से गंगाजल लेकर बासुकीनाथ की पदयात्रा करते हुए निकले. मालूम हो कि शुक्रवार को भागलपुर के बरारी पुल घाट से याराना भक्त मंडल के कांवरियों ने बासुकीनाथ धाम पर जलार्पण करने के लिए गंगाजल उठाया था. कांवरियों का जत्था बौंसी बाजार स्थित राजवीर मंदार इन में सोमवार की रात्रि विश्राम करते हुए दूसरे दिन बासुकीनाथ के लिए रवाना हो गया. रात्रि में बाबा बासुकीनाथ की झांकी का विधि विधान से आरती पूजन किया गया. साथ ही महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. एक ही रंग के परिधानों में सज धज कर आकर्षक कांवर लिए यह कांवरिया जब बाबा बासुकीनाथ के जयकारे, बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए चल रहे हैं तो आसपास का इलाका भी भक्ति मय हो जा रहा है. इनके साथ चल रहे डीजे की धुन पर कांवरिया बोल बम के गानों पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे हैं. भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा पूरे रास्ते जागरण व जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को हिंदू सनातन धर्म और भक्त मंडल के उद्देश्यों से भी अवगत कराने का काम किया जा रहा है. बताया गया कि याराना भक्त मंडल का मुख्य उद्देश्य भारत को विश्व गुरु बनाना, मां गंगा को अविरल और निर्मल बनाना है. साथ ही स्वच्छता के प्रति भी लोगों को जागरूक करना है. टीम में जोशी मोंटी, अमित कनोडिया, विष्णु वर्मा, नितेश सोनू डमरू वाला, अभिषेक जोशी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है