‘हर-हर महादेव’ व ‘बोलबम का नारा है, बाबा एक सहारा है’ के उदघोष से गुंजायमान रहा इलाका
दीपक चौधरी, कटोरिया. लगातार दो दिनों तक चिलचिलाती धूप व गर्मी का सामना करते हुए नंगे पांव पैदल यात्रा कर रहे भक्तों की पुकार महादेव ने सुनी और श्रावणी मेला के 22वें दिन शुक्रवार को अहले सुबह से लेकर देर रात्रि तक बारिश होती रही. रुक-रुक कर कभी रिमझिम, तो कभी मुसलाधार बारिश पूरे दिन होती रही. कांवर यात्रा के अनुकूल मौसम होते ही बाबाधाम की तीर्थयात्रा कर रहे सभी श्रद्धालु ‘हर-हर महादेव’ व ‘बोलबम का नारा है, बाबा एक सहारा है’ के नारे बुलंद करते हुए तेज गति से अपने कदमों को रफ्तार देते रहे. झमाझम बारिश के दौरान कांवरिया पथ के सभी सरकारी व प्राइवेट धर्मशाला, टेंट सिटी व नि:शुल्क सेवा शिविर केसरिया वस्त्रधारी शिवभक्तों से खचाखच भरा रहा. बारिश के रुकते ही कोई प्लास्टिक ओढ़कर, तो कोई छतरी खोलकर अपनी संकल्प यात्रा में मंजिल की तरफ अग्रसर होते रहे. शुक्रवार को सुहाने मौसम में अधिकांश कांवरिये बहुत कम विश्राम करते हुए कांवर लचकाते, नारा लगाते व झूमते-गाते बाबा की नगरी की ओर दौड़ लगाते दिखे. ज्ञात हो कि गत बुधवार व गुरुवार को बारिश की जगह तेज व चिलचिलाती धूप में अधिकांश कांवरिये परेशान रहे. सभी आसमान की ओर निहारते हुए मन ही मन अपने इष्टदेव देवों के देव महादेव से बारिश की गुहार लगा रहे थे. भक्तों की पुकार को सुन महादेव ने बारिश की पूरे दिन बौछार की. बारिश की वजह से संपूर्ण कांवरिया पथ काफी सुगम व आरामदायक बना रहा. कच्ची पथ पर नंगे पाव को मखमल सा एहसास होता रहा. वहीं दूसरी ओर बांका जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी, दंडाधिकारी व प्रतिनियुक्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, कर्मी, पुलिस जवान सभी कांवरियों की सेवा, सुविधा व सुरक्षा को लेकर तत्पर रहे.शाम ढलते ही विश्राम स्थल पर जगह किया सुरक्षित
शुक्रवार को रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण शाम ढलते ही अधिकांश कांवरियों ने रास्ते के धर्मशाला, टेंट सिटी, कैफेटेरिया, रैन शेल्टर, नि:शुल्क सेवा शिविरों व प्राइवेट धर्मशालाओं में अपनी जगह सुरक्षित कर विश्राम किया. इससे पहले अपने कांवर की विधिवत आरती-पूजा भी की. जिससे संपूर्ण कांवरिया मार्ग में भक्तिमय व शिवमय माहौल कायम रहा. विभिन्न जगहों पर आयोजित भजन कार्यक्रम में भी महिला-पुरूष कांवरिये गायक-गायिकाओं के प्रसिद्ध शिव भजनों पर थिरकते व झूमते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है