चांदन पुलिस व फोरेंसिंक टीम ने घटनास्थल पर की जांच-पड़ताल चांदन. थाना क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत के जुगड़ी गांव से उत्तर दिशा में स्थित जंगल से चांदन पुलिस ने पेड़ लटकता हुआ 39 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. जिसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. सूचना के बाद फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर चांदन पुलिस के साथ जांच-पड़ताल की. साथ ही वैज्ञानिक तरीका से अनुसंधान करते हुए कई साक्ष्य भी जुटाए. जुगड़ी जंगल के एक पेड़ से लटकते हुए एक युवक के शव होने की ग्रामीणों की सूचना पर सदलबल पहुंचे थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, पुअनि सुनील कुमार व सअनि चन्द्रधारी झा ने शव को अपने कब्जे में लिया. फोरेंसिंक टीम द्वारा जांच के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया. मृतक के पॉकेट में किसी भी प्रकार का पहचान का कोई दस्तावेज नहीं रहने से उसकी शिनाख्त कराने में पुलिस को कठिनाई भी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है