बांका नगर परिषद मुख्य पार्षद उप चुनाव के लिए संतोष कुमार सिंह, मनीष कुमार मोनू, अभिषेक गौरव, बालमुकुंद सिन्हा, अजय कुमार, शिवलाल हांसदा ने कटाया है एनआर अभिषेक गौरव ने सर्वप्रथम किया है उम्मीदवारी के लिए अपना नामांकन
बांका. नगर परिषद मुख्य पार्षद उप चुनाव के लिए मंगलवार को एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया. किसी भी अभ्यर्थियों ने एनआर भी नहीं कटाया है. अबतक कुल छह अभ्यर्थियों ने एनआर कटाया है. जबकि, एक प्रत्याशी अभिषेक गौरव ने सोमवार को ही अपना नामांकन पर्चा जमा किया है. जैसे-जैसे नामांकन की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे ही प्रत्याशियों की भी तस्वीर साफ होती चली जा रही है. पांच जून गुरुवार देर शाम तक लगभग स्पष्ट हो जायेगा कि इस चुनाव में कौन-कौन उम्मीदवार मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. बहरहाल, एनआर कटाने वालों में अभिषेक गौरव के अतिरिक्त पूर्व सभापति संतोष कुमार सिंह, मनीष कुमार मोनू, बालमुकुंद सिन्हा, अजय कुमार, शिवलाल हांसदा शामिल है. इनकी उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है. नामांकन पत्र जांच और नाम वापसी की तिथि के बाद ही उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे. बहरहाल, उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने दृष्टिकोण से समीकरण तैयार कर रहे हैं. उनका जनसंपर्क और नामांकन को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है. ज्ञात हो कि नामांकन की तिथि 28 मई से छह जून तक निर्धारित है. लेकिन, अधिकांश प्रत्याशी पांच जून को नामांकन दाखिल कर रहे हैं.प्रत्याशियों का आकलन शुरु
इस बार होने जा रहे उप चुनाव में कई पुराने प्रत्याशियों ने चुनाव के प्रति रुचि नहीं दिखायी है. चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ शहर में प्रत्याशियों की स्थिति का आकलन सभी जगह जारी है. इस चुनाव में कई ऐसे भी दावेदार भी हैं, जिन्हें विगत चुनाव का अनुभव है. संतोष कुमार सिंह विगत चुनाव में महत 77 वोट से पराजित हुए थे और यह नजदीकी मुकाबले में अनिल सिंह से हार गये थे.बालमुकुंद सिन्हा ने भी विगत पिछले आम चुनाव में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. जबकि, अन्य प्रत्याशी पहली बार चुनाव में हाथ आजमा रहे हैं. धीरे-धीरे यह भी स्पष्ट हो जायेगा कि इनकी दावेदारी इस चुनाव में कितनी मजबूत रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है