24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुरावा दुर्गा मंदिर के मेला परिसर का होगा जीर्णोद्धार : रामनारायण

सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने शुक्रवार को बांका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कझिया, पलियार,अम्बा, कुरावा सहित एक दर्जन गांव दौरा किया.

बांका. सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने शुक्रवार को बांका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कझिया, पलियार,अम्बा, कुरावा सहित एक दर्जन गांव दौरा किया. इस दौरान कझिया पंचायत के ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से कुरावा दुर्गा मंदिर के मेला परिसर का जीर्णोद्धार करने की मांग की. जिसपर उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका जीर्णोद्धार होगा. साथ ही त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को बुलाया और उनको मेला परिसर का सर्वे कर जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. कझिया के ग्रामीणों ने एक सड़क की भी मांग रखी जो नहर से जुड़ता है. इस रास्ते से लोगों की आवाजाही काफी होती है. उस मांग को प्राथमिकता की सूची में रख कर विधायक ने कहा कि ग्रामीण कार्य के अधिकारियों को इसकी सूचना दी जायेगी और जल्द ही इस सड़क का भी निर्माण कराया जायेगा, ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने अनेकों जगह रुककर किसानों से बातचीत की और खरीफ फसल की खेती के बारे में जाना. अधिकतर किसानों ने यही कहा कि इस बार भी अच्छी बारिश से धान की रोपनी अच्छी तरह से हो रही है. किसी प्रकार की तत्काल कठिनाई नहीं है. उन्हाेंने किसानों से पीएम किसान सम्मान और अन्य योजना के संदर्भ में भी जानकारी ली. इस मौके पर जिला महामंत्री सुभाष साह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष पंकज घोष, नगर अध्यक्ष विकास चौरसिया, अभिनाश सिंह, उज्ज्वल सिन्हा, आशीष सिंह, अरुण यादव, प्रहलाद शर्मा, परमानंद सिंह, शिव यादव, नीरज गुप्ता, महेंद्र मंडल, शंकर पोद्दार, संजीव सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel