पंजवारा. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत शनिवार को औरिया मध्य विद्यालय परिसर में एचपीवी वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया. इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए जागरूक करना और उन्हें एचपीवी टीकाकरण उपलब्ध कराना था. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य की देखरेख में की गयी, जबकि इसका संचालन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस दास और अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार की उपस्थिति में किया गया. स्वास्थ्य विभाग की एएनएम मीना कुमारी, श्वेता मेहता और रीना कुमारी ने छात्राओं को टीका लगाया. साथ ही, चिकित्सा पदाधिकारी, आरबीएसके टीम और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल रहे. एचपीवी वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत कुल 36 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग की गयी. सभी छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी. इस दौरान मॉनिटर रमन कुमार सिंह, बीसीएम सोनीका राय और मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक संजीव कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन की अहम भूमिका रही, जिसने समुचित व्यवस्था एवं सहयोग प्रदान किया. टीकाकरण के सफल संचालन से छात्राओं और अभिभावकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है