धोरैया. पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग पर बेलडीहा कुशमाहा मोड़ के समीप शनिवार की सुबह एक हाइवा ने सड़क किनारे खड़े ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी. इससे ऑटो चालक बेलडीहा गांव निवासी बाबुल झा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हाइवा ऑटो में धक्का मारते हुए सड़क किनारे स्थित बगल की खाई में पलट गया. इस दुर्घटना में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जख्मी ऑटो चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. स्थानीय निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हाइवा के चालक व खलासी को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची धोरैया पुलिस दोनों को साथ ले गयी है. वहीं ऑटो चालक की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है