पंजवारा. भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात खनन विभाग बांका की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोतीहाट के पास बिना चालान के गिट्टी लदे एक ट्रक को जांच के दौरान जब्त कर लिया. खनन विभाग की टीम अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ अभियान चला रही थी. जांच के दौरान ट्रक चालक वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. जिसके बाद विभाग ने ट्रक को जब्त कर बाराहाट पुलिस की अभिरक्षा में भेज दिया. बाराहाट पुलिस ने जब्त ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. खनन विभाग के अधिकारी की ओर से बताया कि अवैध खनन और परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध चालान के खनिज ले जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है