पंजवारा. थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनी गढ़िया गांव के समीप भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बीती देर रात बदमाशों ने सरिया से लदा एक ट्रक को लूट लिया. पीड़ित ट्रक चालक बाबूनंदन यादव दरभंगा जिले के धनोरी गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि दुर्गापुर से सरिया लेकर खगड़िया जा रहा था. बुधवार-गुरूवार की रात करीब एक बजे बिरनी गढ़िया होटल पर खाना खाने के बाद वहीं सो गया. कुछ देर बाद ट्रक स्टार्ट होने की आवाज से उसकी नींद टूटी. वह अपने ट्रक के पास पहुंचा तो चार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वे लोग ट्रक लेकर फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित ट्रक चालक ने बौंसी पुलिस को जानकारी दी. उसे बताया गया कि घटनास्थल बाराहाट थाना क्षेत्र में पड़ता है. इसके बाद चालक गुरुवार की सुबह करीब छह बजे बाराहाट थाना पहुंचा व पुलिस को घटना की जानकारी दी. बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. ट्रक चालक ने आवेदन दिया है. बदमाशों की गिरफ्तारी व सरिया सहित ट्रक बरामद करने के लिए पुलिस पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है