23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अमरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 महमदपुर मुहल्ला में सोमवार की सुबह एक नवविवाहिता द्वारा गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने का मामला सामने आया है. जिसके चलते पूरे मुहल्ला में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मृतका की पहचान महमदपुर मुहल्ला के अरविंद साह की 19 वर्षीय पत्नी निशा कुमारी के रुप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के भदरिया गांव से निशा के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंच गये. निशा की मां सविता देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री निशा का विवाह महमदपुर निवासी अरविंद साह के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था. पुत्री की खुशहाली के लिए उन्होंने तीन लाख नकद व सोने की अंगूठी दामाद अरविंद साह को दी थी. विवाह के दौरान वर पक्ष से एक बाइक की डिमांड की गयी थी. कुछ दिनों के पश्चात उनके दामाद ने जमीन खरीदने के नाम पर बाइक के एवज में नकद की मांग की. दामाद ने उक्त पैसों से गांव में अतिरिक्त जमीन खरीद लिया. इसके बाद भी पुत्री को मायके से अतिरिक्त पैसा लाने का दबाव बनाते हुए प्रताड़ित कर रहे थे. जिसकी सूचना उनकी निशा ने उन्हें फोन के माध्यम से दी. नवविवाहिता की मां ने पति ग्वाली साह दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. अपने पति की अनुपस्थिति में वह कई बार पुत्री के ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया. पुत्री के ससुराल वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आये. सोमवार की सुबह सूचना मिली कि पुत्री ने आत्महत्या कर ली है.मायके वालों ने निशा कुमारी के पति व अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं निशा की सास ने बताया कि उनकी पुत्रवधु आये दिन अनजान लोगाें से फोन पर बात करती थी. इस बात काे लेकर आए दिन पति-पत्नी में कहा सुनी होते रहता था. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस स्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. नवविवाहिता के मायके की ओर से आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel