24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढाई बीघा जमीन पर कब्जा कर वृद्ध किसान को खदेड़ा, थाने में की शिकायत

शंभुगंज थाना क्षेत्र के मंझगाय गांव में दबंगों ने वृद्ध किसान के ढाई बीघा जमीन पर कब्जा जमा लिया है.

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के मंझगाय गांव में दबंगों ने वृद्ध किसान के ढाई बीघा जमीन पर कब्जा जमा लिया है. जब वृद्ध किसान रविंद्र नाथ सिंह ने जमीन कब्जा करने का विरोध किया तो आधा दर्जन गांवों के ही दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गये. जानकारी के अनुसार मंझगाय गांव के रविंद्रनाथ सिंह पिता स्व. रामस्वरूप सिंह पिछले पांच दशक से ढाई बीघा जमीन पर अपना खेती-बाड़ी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि उक्त जमीन उनके वंशज की है, लेकिन अब गांव के ही आधे दर्जन लोगों ने ढाई बीघा जमीन पर यह कहकर कब्जा कर लिया है कि उक्त जमीन का 1905 का खतियान उनके वंशज का है. इसके बाद फिर जब रवींद्रनाथ सिंह अपने खेत पर धान की रोपाई करने के लिए पहुंचे, तो गांव के ही आधा दर्जन लोग लाठी-डंडे के साथ वहां पहुंचे और फिर धान की रोपाई करने से मना कर वृद्ध किसान रविंद्रनाथ सिंह को खदेड़ दिया. किसान रविन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि थाने के जनता दरबार में मेरे पक्ष में निर्णय दिया गया है, लेकिन भट्टाचक मंझगाय के कुछ लोगों द्वारा जबरन खेत पर कब्जा किया जा रहा है. वहीं थाना पहुंचकर पीड़ित वृद्ध किसान रविंद्र नाथ सिंह ने गांव के ही सियाराम तांती, विजय तांती समेत आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध थाना में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. वहीं विजय तांती सहित अन्य का कहना है कि उक्त जमीन उनके वंशज के खतियानी जमीन है. ऐसे में उस जमीन पर उनका अधिकार बनता है. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel